अज्ञात कारणों से दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया।। बाजार के जनता इंटर कालेज के गली के मुहाने पर स्थित कपड़े की दुकान में बुधवार की अर्द्ध रात्रि के बाद आग लग गई, जिससे दुकान में रखा नगदी सहित लाखो रुपए का सामान जलकर राख हो गया। दुकान से धुआं और आग की लपटे निकलते देख गश्त कर रहे पुलिस कर्मियो ने दुकान मालिक को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड एवं लोगो ने किसी तरह आग पर काबू पाया, तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया।
बाजार के जनता इंटर कालेज गली के मुहाने पर पिंकू गुप्ता की मेंस वियर की दुकान है। पिंकू प्रतिदिन की तरह रात को दुकान बंद कर घर चला गया। आधी रात के बाद दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान में रखा पांच लाख रुपए का कपड़ा, पच्चीस हजार रूपए नगदी सहित काउंटर व रैक आदि जलकर राख हो गया। आग इतनी विकराल थी कि दिवार का प्लास्टर तक टूट गया। रात को गश्त कर रही पुलिस ने दुकान से धुआं और आग की लपटे निकलते देख आसपास के लोगो सहित दुकानदार को आग लगने की सुचना दी।आग लगने के वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी ।फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने तक दुकान जलकर राख में तब्दील हो चुकी थी ।