Breaking News

पूर्व प्रधान स्मृति ने अभ्यर्थियों समेत पुलिस के जवानों, अभिभावकों को दिया रिफ्रेशमेंट, सभी ने दिया साधुवाद




रतसर बलिया।। एक तरफ पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा देने के लिये दूरदराज से आये परीक्षार्थी, इनके अभिभावक और ड्यूटी में लगे पुलिस के जवान पूरे जनपद के परीक्षा केंद्रों पर एक गिलास पानी के लिये परेशान देखा गया, तो वही रतसर इंटर कॉलेज रतसर बलिया में जो भी परीक्षार्थी, इनके अभिभावक और ड्यूटी में लगे जवानों को इन परेशानियों को महसूस नहीं किया गया। क्योंकि इस कॉलेज के पूर्व प्रबंधक, पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व अखंडा नन्द सिंह की पुत्री पूर्व प्रधान स्मृति सिंह व इनके परिजनों द्वारा रिफ्रेशमेंट उपलब्ध कराया गया। इस कृत्य को देख कर सभी ने साधुवाद दिया।





पूर्व प्रधान स्मृति सिंह ने अपने पिता स्वर्गीय श्री अखण्डा नन्द सिंह जी पूर्व ब्लॉक प्रमुख गड़वार व पूर्व प्रबंधक रतसर इंटर कॉलेज की पुण्यतिथि पर पुलिस आरक्षी के लिए परीक्षा केंद्र बने रतसर इंटर कॉलेज रतसर में आए हुए पुलिस भर्ती के सभी परीक्षार्थियों को और उनके साथ आए अभिभावकों को पहली बार रिफ्रेशमेंट प्रबंधक रतसर इंटर कॉलेज श्री मुक्ता नंद सिंह (अतुल सिंह) ,अक्सा अध्यक्ष तृप्ति सिंह अक्सा सचिव दीप्ति सिंह व निवर्तमान ग्राम प्रधान रतसर कला ,जिला मंत्री भाजपा महिला मोर्चा बलिया के द्वारा भेंट की गई। कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी टिंकू सिंह,अमित गुप्ता,हरी, जुगनू इत्यादि लोग मौजूद रहे।