Breaking News

पाक्सो एक्ट के आरोपी को नगरा पुलिस ने भेजा जेल


 




संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया। नगरा पुलिस ने गुरुवार को अपहरण तथा पाक्सों एक्ट के आरोपी को कस्बे के नगरा सिकंदरपुर मार्ग स्थित काली माता मंदिर के समीप से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

             थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि थाने के उपनिरीक्षक समरेंद्र कुमार मिश्र मय हमराह दिन में गश्त पर निकले थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि अपहरण व पॉक्सो एक्ट का वांछित आरोपी मनोज कुमार पुत्र शिव जी चौहान निवासी पूरब मोहल्ला नगरा कस्बे के नगरा सिकंदरपुर मार्ग पर स्थित काली माता मंदिर के समीप मौजुद है। मुखबिर की बातो पर विश्वास कर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में ले लिया तथा थाने ले आई और विधिक कार्यवाही करने के उपरांत न्यायालय भेज दिया।