अवैध सफ़ेद बालू / मिट्टी की दुलाई हो रही है रात में, आनंद नगर टैगोर नगर के वासियों का सोना हुआ मुहाल
फ़ाइल फोटो
मधुसूदन सिंह
बलिया।। दिन के उजाले में अवैध खनन में आ रही परेशानी का खनन माफियाओं ने तोड़ निकाल लिया है। अब ये लोग दिन की अपेक्षा रात में खनन और दुलाई कर रहे है। थाना कोतवाली क्षेत्र के आनंद नगर व टैगोर नगर मुहल्ले में खनन माफियाओं द्वारा रात में अवैध खनन के बाद सफ़ेद बालू / मिट्टी की दुलाई रात के 10 बजे से भोर में 4 बजे तक धड़ल्ले से की जा रही है। ट्रैक्टर ट्राली की जोर से होने वाली आवाज से इन मुहल्लो के लोगों का रात में सोना मुहाल हो गया है। यह तब हो रहा है ज़ब रात में गस्त के लिये मार्शल और यूपी 112 की गाड़ियां राउंड लगाती रहती है। सोचने वाली बात यह है कि इन ट्रेक्टर्स को कोतवाली पुलिस रात को पकड़ क्यों नहीं रही है? क्या रात में इनको मिट्टी काटने और सप्लाई करने के लिये कोतवाली पुलिस ने परमिशन दे रखी है? पुलिस अधीक्षक से इन मुहल्लो के निवासियों ने रात में इस अवैध सप्लाई को रोकने की अपील की है, जिससे आराम से सभी लोग सो सकें।