भाजपा मंडल नगरा ने आयोजित किया लाभार्थी कार्यशाला, मनाई संत शिरोमणि रविदास जयंती
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया। भारतीय जनता पार्टी नगरा मंडल के तत्वाधान में शनिवार को पुस्तकालय भवन में लाभार्थी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में संत शिरोमणि रविदास जयंती भी मनाई गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि माधव प्रसाद गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि अंकित सिंह ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ता केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ को आम जन तक पहुंचाए तथा जो भी व्यक्ति सरकार की योजनाओ से वंचित हो, उन्हे योजनाओ का लाभ दिलाने का प्रयास करें। कहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की गंगा बह रही है। इस विकास को जारी रखने के लिए तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना जरूरी है। इस मौके पर अरविंद नारायण सिंह, फतेह बहादुर सिंह, रामायण ठाकुर, संतोष पाण्डेय, पृथ्वी पाल सिंह, अमरेंद्र सोनी, राजेश पांडेय, कृष्ण कुमार कुशवाहा आदि मौजूद रहें। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष उमाशंकर सैनी ने किया।