Breaking News

तीन साल से बकाया है बोर्ड परीक्षा का पारिश्रमिक, शिक्षामित्रों ने डीआईओएस को भुगतान के लिये सौपा ज्ञापन




बलिया।। पिछले तीन साल के बोर्ड परीक्षा के बकाया पारिश्रमिक भुगतान की मांग को लेकर बुधवार को जिले के शिक्षामित्रों ने जिला विद्यालय निरीक्षक अधिकारी रमेश सिंह को उनके कार्यालय में ज्ञापन दिया।






शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह के साथ पहुंचे जनपद में शिक्षा मित्रों ने कहा कि वे लगातार बोर्ड परीक्षा में पूरी निष्ठा से ड्यूटी करते हैं। हालांकि पिछले दो-तीन वर्षों से पारिश्रमिक का भुगतान नहीं हो रहा है। इससे अल्प मानदेय पर कार्य करने वाले शिक्षामित्र निराश व परेशान हैं। मांग की कि परीक्षा ड्यूटी करने वाले शिक्षामित्रों के बोर्ड परीक्षा का पारिश्रमिक भुगतान किया जाए।

इस दौरान जिला महामंत्री अमृत सिंह, जिला कोषाध्यक्ष राकेश पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी परवेज अहमद,अमित सिंह, अमित चेला मिश्र, हनुमानगंज अध्यक्ष शिवकुमार सिंह, मनियर अध्यक्ष अजय सिंह आदि रहें।