सौंदर्यकृत गोमतीनगर नगर रेलवे स्टेशन का पीएम मोदी ने वर्चुअल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फीता काट कर किया उद्घाटन
लखनऊ।। दिनांक 26 फरवरी 2024 दिन सोमवार को प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्चुअली एवं रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी के कर कमलों द्वारा भव्य गोमती नगर रेलवे स्टेशन का उदघाटन किया गया। जिसमें गोमती नगर सर्वजन कल्याण महासमिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, विभिन्न समितियों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की गई। दिन में उदघाटन से पहले डॉक्टर राघवेंद्र शुक्ल, महासचिव गोमती नगर जनकल्याण महासमिति एवं जन संपर्क अधिकारी, रक्षा मंत्री, भारत सरकार ने माननीय रक्षा मंत्री जी का स्वागत लखनऊ एयरपोर्ट पर किया। माननीय रक्षा मंत्री जी के प्रयास/प्रेरणा एवं गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति द्वारा महासमिति के वार्षिकोत्सव 2015-2016 में दिए गए प्रतिवेदन/प्रेषित पत्र द्वारा किए गए अनुरोध को स्वीकार कर माननीय राजनाथ सिंह जी, रक्षा मंत्री, ने मूर्त रुप देते हुए गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का भव्य रूप तैयार करवा दिया एवं महासमिति के 2019 के वार्षिकोत्सव के अनुरोध पर नवनिर्मित स्टेशन का नाम **अटल बिहारी वाजपेई (गोमती नगर) टर्मिनस रखे जाने पर भी भारत सरकार ने सहमति दी है।
उक्त समारोह में श्री दिवाकर त्रिपाठी सांसद प्रतिनिधि माननीय सांसद राजनाथ सिंह एवं महासमिति के संरक्षक ने गोमती नगर रेलवे स्टेशन एवं लखनऊ के समग्र विकास के बारे में विस्तार से उपस्थित जन समूह को अवगत कराया एवं माननीय रक्षा मंत्री जी द्वारा लखनऊ के निरंतर विकास के लिए उनके द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों का विस्तृत उल्लेख किया।
समारोह स्थल गोमती नगर रेलवे स्टेशन, विभूति खंड वाली साइड पर गोमती नगर जन कल्याण महासमिति से भारी संख्या में पदाधिकारी, सदस्य एवं डॉक्टर बी. एन . सिंह अध्यक्ष, कर्नल ए. एन. पांडे, डॉ पशुपति पांडे, अरुण गुप्ता, के के मौर्या, संजय निगम, विनय कुमार जौहरी, नफीस अहमद सेवा प्रमुख, अभिषेक खन्ना, आर पी मिश्रा, बी डी मिश्रा, नंदिनी मिश्रा , सुमित मिश्रा, अशोक गुप्ता विस्तार समिति से, मुन्ना सिंह खरगा समिति से, नीलम सिंह नेहरू एनक्लेव समिति से, महिला प्रभारी, खंड एवं उपखंड से एवं विभिन्न समितियों के अनेक सदस्यों के साथ विभिन्न समितियों से आए अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता समारोह में मौजूद रहे।
उदघाटन समारोह में लखनऊ के नागरिकों, कार्मिकों, स्कूल से आए स्टूडेंट्स, महिलाओं आदि ने सपरिवार उपस्थित होकर इस अविस्मणीय कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। महासमिति ने रक्षा मंत्री जी का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।