अज्ञात कारणों से लगी आग में झोपड़ियो में रखे सामान जलकर खाक,दो गाय व दो बकरी की भी गयी जान
श्रीमन तिवारी
बैरिया बलिया।।नगर पंचायत के वार्ड 1 नंबर के रमा बाबा स्थान के पास रविवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग में दो गाय व दो बकरी जिन्दा जलकर मर गयी।वहीं झोपड़ी मे रखे साइकिल,खाद्यान्न,फर्नीचर, पशु चारा व घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया है।इस आगजनी की घटना से पीड़ित का पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।बता दें कि नगर पंचायत बैरिया के वार्ड नंबर 1 के रमा बाबा स्थान निवासी रासबिहारी राम की रिहायशी झोपड़ी में दो गाय व दो बकरी खूंटे से बंधी थी।जिसमे अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गयी।देखते ही देखते आग की लपटे बेकाबू हो गयी।रिहायशी झोपड़ी में बंधी दो गाय व दो बकरी जिंदा जलकर मर गयी।झोपड़ी मे रखा घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।घटना की सूचना पर तहसील प्रशासन ने राजस्व निरीक्षक को भेज कर नुकसान का जायजा लिया है।