Breaking News

जेएनसीयू में सरस्वती पूजन संग हुआ स्मार्ट फोन वितरण





बलिया।। वसंत पंचमी के पावन दिवस पर जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय परिसर में सरस्वतीपूजन का आयोजन हुआ। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता एवं उनकी अर्धांगिनी डाॅ. नीरा गुप्ता ने विवि के अकादमिक भवन में शास्त्रीय विधि- विधान से माँ वीणापाणि का पूजन एवं अर्चन किया। तत्पश्चात् विवि परिसर के बी. एस-सी. कृषि के 44 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना 2024 द्वारा प्रदत्त ये फोन विद्यार्थियों को अध्ययन एवं पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराने में सहायक होंगे। युवाओं को नयी तकनीक का उपयोग आत्मविकास के लिए करना होगा और उसके दुरुपयोग से स्वयं को बचाना होगा। यह संदेश मुख्य अतिथि संजय यादव, पूर्व विधायक, सिकंदरपुर ने दिया।










 कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कहा कि युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद आदर्श हैं। उनकी प्रतिबद्धता, एकाग्रता को अपनाकर युवा न केवल कार्यकुशल हो सकते हैं बल्कि अपने जीवन में सदैव सफलता अर्जित कर सकते हैं।  कार्यक्रम के आरंभ में संगीत विभाग के विद्यार्थियों सोनू, पंकज, अमृता, काशी ठाकुर आदि ने वाणी वंदना और पारंपरिक फाग प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में अतिथि स्वागत डाॅ. अजय कुमार चौबे, संचालन डाॅ. प्रमोद शंकर पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. विनीत सिंह ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव एस. एल. पाल, निदेशक, शैक्षणिक डाॅ. पुष्पा मिश्रा, कुलानुशासक डाॅ. प्रियंका सिंह, डाॅ. लालविजय सिंह, डाॅ. रूबी, डाॅ. तृप्ति तिवारी, डाॅ. रजनी चौबे, डाॅ. शशिभूषण आदि परिसर के प्राध्यापकगण तथा विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।