24 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा,बलिया।थाना क्षेत्र के चांडी सराय संभल गांव में पंखे के हुक के सहारे फांसी लगाकर 24 वर्षीय विवाहिता ने जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटना को लेकर तरह तरह के अटकलें लगाई जा रही ।
नगरा थाना क्षेत्र के चांडी सराय सम्भल निवासी सोनू की शादी डेढ़ वर्ष पहले थाना क्षेत्र के गोठाई निवासी छोटेलाल राम की पुत्री अनीता से हुई थी। अनीता के पति व देवर रोजी रोटी कमाने के लिए बाहर रहते हैं। घर पर अनीता सास ससुर के साथ रहती है। उसका एक छः माह का पुत्र भी है। रात को घर के सभी लोग खाना खाकर सो गए। अनीता भी अपने कमरे मे सो गई। सुबह जब अनीता के कमरे का दरवाजा नही खुला तो सास ससुर आवाज देकर उसे जगाए लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देखकर सास ससुर के पैरो तले जमीन खिसक गई। अनीता साड़ी के सहारे पंखे के हुक से लटकी हुई थी। सास ससुर के शोर मचाने पर आसपास के लोगो की भीड़ जुट गईं। मृतका के ससुर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया। घटना को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।