Breaking News

पुलिस चौकी के पास से 28 दिन पूर्व गायब किशोरी का नहीं चला पता, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उंगली उठा रहे है परिजन



बलिया।। रहस्यमय तरीके से 17 वर्ष की नाबालिक लड़की के लापता हो जाने का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पीड़ित माता-पिता पिछले 28 दिनों से चौकी, थाना, एसपी और डीएम कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन इनको अबतक अपनी लड़की का कुछ भी अता पता नहीं चला है। पीड़ित मां की माने तो जमीनी विवाद में शहर कोतवाली क्षेत्र ओकडेनगंज चौकी पर बुलाया गया था। मामले में दोनों पक्षों को बुलाया गया था लेकिन एक पक्ष नहीं आया तो मुझे वापस लौटना पड़ा।  मैं अपनी मां और बेटी के साथ चौकी पर पहुंची थी। पीड़ित मां ने बताया कि मैं अपनी मां से बेटी को घर ले जाने को कहा और स्वयं कचहरी चली गई। चौकी से महज कुछ कदमों की दूरी पर मेरी बेटी अपनी नानी से  कुछ किताब खरीदने की बात कह कर नानी को घर भेज दिया और तब से अबतक  फिर वापस नही लौटी। कहा कि उसके पास मोबाइल है लेकिन वो स्विच ऑफ बता रहा है। पीड़ित माता-पिता ने आरोप लगाया कि पुलिस के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है और 28 दिनों से हम अधिकारियों का चक्कर काट रहे है। रोते हुए पिता ने कहा मुझे बस मेरी बेटी चाहिए।


यह भी बता दूँ कि पीड़ित दम्पति ने अपनी बेटी को गायब करने का जिस लड़के पर शक जाहिर किया था, पुलिस द्वारा दो दिन बाद उठाकर कर पुलिस चौकी लाने पर मेरी बेटी का फोन आया था कि मै झाँसी हूं और तब से मोबाइल बंद है। इसी फोन काल का आधार बनाकर पुलिस ने आरोपी युवक को छोड़ दिया। इन लोगों का आरोप है कि जिस युवक को उठाया गया, तभी फोन क्यों आया? आरोप लगाया कि निश्चित ही मेरी बेटी को आरोपी युवक ने ही कही छुपा रखा है। बता दे कि गायब युवती लगभग साढ़े सत्रह वर्ष की है। कोतवाली पुलिस द्वारा 28 दिनों के बाद भी युवती को बरामद न करने से पीड़ित परिजन पुलिस पर ही आरोप लगा रहे है। ज़ब युवती मोबाइल से बात की थीं तो उसका लोकेशन और आरोपी युवक से नजदीकी को न जाने कोतवाली पुलिस अब तक स्थापित कर पायी है? 28 दिन बाद भी युवती का अता पता न लगा पाने से कोतवाल व  कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर उंगली तो उठ ही रही है।