Breaking News

संवेदनहीन शव वाहन चालक ने घर से 3 किमी पहले शव को जबरिया सड़क पर उतारा, ठेला पर शव को घर लें जाने के लिये मजबूर हुए परिजन






सिकंदरपुर(बलिया)थाना मनियर अन्तर्गत बहदुरा में सोमवार को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। घटना मनियर थाने के ग्राम दियरा, बहदुरा की है। दोपहर के वक्त अचानक से एक एंबुलेंस आकर रुकी इससे पहले कि लोगों का ध्यान उस एंबुलेंस की ओर जाता, एंबुलेंस के कर्मचारियों ने मृतक के परिजनों के साथ मिलकर 70वर्षीय बुजुर्ग के शव को निकाल कर सड़क पर रखा और फरार हो गए। परिजन शव को घर तक लें जाने के लिये शव वाहन चालक से विनती करते रहे, जिसको उसने अनसुनी कर दी और शव वाहन को लेकर फरार हो गया। लगभग 3 किमी दूर अपने घर तक मजबूरन परिजनों ने शव को ठेले पर रख कर लें गये। इसको जिसने भी देखा, उसने शव वाहन चालक से लेकर सीएमओ और जिला प्रशासन को कसूरवार ठहराया है। अब देखना है कि ऐसे संवेदनहीन चालक के खिलाफ प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।




जानकारी के अनुसार मनियर थानांतर्गत ग्राम सभा दियरा (बहदुरा)निवासी 70 वर्षीय हीरा राजभर की पिछले कई दिनों से तबीयत खराब हो रही थी जिस कारण परिजनों ने रविवार को उनके इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया जहा उनका इलाज चल रहा था इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी।जिसके बाद उनके शव को सरकारी शव वाहन गाड़ी नंबर U P 41 G 3727 में लादकर उनके घर आ रहा था कि अचानक घर से 3 किलोमीटर दूर ही शव को उतार दिया। ग्रामीणों के काफी समझाने के बावजूद भी शव वाहन को लेकर चला गया।जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित दिखे।परिजन किसी तरह ठेला पर शव रखकर घर लेकर गए