Breaking News

नगर पंचायत में 4 सीसी सडकों के निर्माण के लिये भूमि पूजन





संतोष कुमार द्विवेदी

नगरा,बलिया।। नगर पंचायत नगरा के तीन वार्डों में सीसी सडकों के निर्माण के लिये चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर ने भूमि पूजन किया। पंडित संतोष कुमार द्विवेदी ने विधि विधान पूर्वक नारियल फोड भूमि पूजन कराया। जिन सडकों के निर्माण के लिये भूमि पूजन हुआ उनमें वार्ड नंबर एक में नगरा घोसी रोड पीच रोड सरकारी नलकूप से राजेश सिंह के घर तक , वार्ड नंबर 10 में नगरा घोसी मार्ग पीच रोड से राजेंद्र सिंह के मकान तक , वार्ड नंबर 14 में ललित यादव के मकान से पन्नालाल के मकान एवं रामजीत यादव के मकान से सूरज यादव के मकान तक व नन्हक यादव के मकान से चिझू यादव के खेत तक सीसी रोड का निर्माण कराया जायेगा। चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि नगर पंचायत के अति पिछडे वार्डों के लिंक मार्गों, पगडंडियों को पक्का कराया जायेगा ताकि किसी को भी आने जाने में कोई परेशानी न हो। कहा कि आने वाले दिनों में नगर पंचायत की कोई भी सडक कच्ची नही रहेगी। इस मौके पर संतोष पांडेय, मुंशी यादव, राजेश, पप्पू कुरैशी , डा. संजय बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।