6 वारंटियों को नगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया। नगरा पुलिस ने मारपीट सहित विभिन्न मामलो में न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी होने पर छः वारंटियो को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस ने न्यायालय द्वारा गैर जमानती वॉरंट जारी होने पर मारपीट धमकी आदि के आरोपी सुभाष पुत्र जगन्नाथ व श्याम नारायण पुत्र हरदेव निवासी सिकरहटा थाना नगरा , घर में घुसकर कर मारपीट आदि के आरोपी उमेश राजभर पुत्र रामसुख, नन्हेलाल पुत्र राजबली, तारकेश्वर पुत्र शिव, चंद्रमा पुत्र राम अवध निवासी मलप हरसेनपुर थाना नगरा को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया । गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक छुन्ना सिंह, हेका प्रेम शंकर पटेल, नीरज राही, का अनूप गोड, सर्वेश चौधरी व सूरज निषाद आदि शामिल रहे।