Breaking News

खुशखबरी : एक दशक बाद सीएचसी नगरा पर हुई 9 महिलाओं की नसबंदी





नगरा, बलिया।। एक दशक बाद नगरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को महिलाओ की नसबंदी हुई। जांचोपरांत नौ महिलाएं नसबंदी के लिए उपयुक्त पाई गई, उसके बाद चिकित्सकों की टीम सफलता पूर्वक नसबंदी की।

        सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाओ की नसबंदी बंद थीं। लगभग एक दशक बाद ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक श्यामसुंदर के अथक प्रयासों से परिवार कल्याण विभाग ने नसबंदी के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की। बीपीएम ने बताया कि नसबंदी के लिए 25 महिलाएं आई थी लेकिन नौ महिलाएं ही जांच में नसबंदी के लिए उपयुक्त पाई गई। जिसके बाद उनकी नसबंदी की गई। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा आनंद कुमार,सीएचसी प्रभारी डा ब्रजेश राय, पीएचसी प्रभारी डा राहुल सिंह, डा उपेंद्र कुमार फेमिली मैनेजर के दिशा निर्देशन मेंशशिकला देवलबीर, भारती इनामीपुर, पद्मावती नगरा, लक्ष्मीना खनवर, ऋतु तिलाकारी सहित नौ महिलाओ की नसबंदी की गई।