Breaking News

स्कॉपियों ने बाइक सवार को सामने से मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, भेजा गया अस्पताल




मधुसूदन सिंह

बलिया।। थाना कोतवाली क्षेत्र के रामपुर आईटीआई हनुमान मंदिर के पास बलिया सिकंदरपुर मार्ग पर बलिया की तरफ से सिकंदरपुर की तरफ जा रही स्कार्पियो UP 54 AT 6703 ने बलिया की तरफ आ रहे अपाची सवार युवक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको स्थानीय लोगों ने ईरिक्शा के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया। वही इस टक्कर से स्कार्पियो के सामने के दोनों एयर बैग फट गये साफ दिख रहे थे। स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, वही अन्य स्कार्पियो सवार लोग भागने में सफल रहे। स्कार्पियो पर ऑन गवर्नमेंट ड्यूटी जल निगम लिखा हुआ है। अपाची पर बिहार का नंबर BR 4 AM 2842 लिखा हुआ है। घायल युवक की पहचान नहीं हो पायी है। यह घटना रात 9 बजे के करीब हुई है।