सामाजिक संस्था ने कौशल ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया।सामाजिक संस्था सप्तशती सेवा संस्थान द्वारा ब्लॉक स्तरीय कौशल ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को जनता इंटर कालेज में आयोजित समारोह में पुरस्कार वितरीत किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा चलाया जा रहा ये अभियान बहुत ही सराहनीय है। इससे गरीब एवं कमजोर बच्चो को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।
संस्था द्वारा ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले एलडी इंटर कालेज बाहरपुर के छात्र प्रवीण चौहान को सायकिल, द्वितीय स्थान पाने वाली आरआर इंटर कालेज की छात्रा स्मृति तिवारी को स्मार्ट वॉच, तृतीय स्थान पाने वाले रूपा इंटर कालेज के छात्र संदेश कुमार व चतुर्थ स्थान पाने वाले शिवाजी शिक्षा निकेतन के छात्र रजनीश सिंह को पंद्रह सौ व एक हजार रूपए से पुरस्कृत किया गया। इसके आलावा सांत्वना पुरस्कार के रुप में 160 छात्र छात्राओं को बैग प्रदान किया गया। इस मौके पर मंगल सिंह, भानु प्रताप सिंह, दुर्गेश सिंह, अमित सिंह, विकास पाठक, गोलू पाठक आदि मौजूद रहें। संस्था के सचिव नित्यानंद पाठक ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।