Breaking News

लोस चुनाव के मद्देनजर पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बल के जवानों ने कस्बे में किया फ्लैग मार्च






संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।। लोक सभा चुनाव के मद्देनजर गुरूवार को सायंकाल पुलिस एवं सीआईएसएफ के जवानों ने कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला। मार्च का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो फहीम कुरैशी ने किया। फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्राधिकारी ने लोगों से अपील की कि चुनाव के दौरान अशांति फैलाने की या कोई अनैतिक कार्य करने का प्रयास न करें। शांति बनाए रखें, अगर कोई अप्रिय स्थिति सामने आती है, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। संबंधित आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू हुआ जो नगर के बेल्थरारोड मार्ग, सिकंदरपुर मार्ग से गुजरता हुआ गांव की गलियों में भ्रमण करते हुए वापस थाना परिसर में पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष छुन्ना सिंह, उप निरीक्षक समरेंद्र कुमार मिश्र,हे का संजय सिंह, प्रिंस प्रजापति सहित तमाम पुलिस कर्मी एवं अर्द्ध सैनिक बल के जवान मौजुद रहे।