Breaking News

बागी बलिया तबे कहाई, घर घर से ज़ब वोट दियायी :जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता एलईडी वैन को दिखाई हरी झंडी




बलिया।। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 में जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के दृष्टिगत स्वीप(sveep) योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने सोमवार को अपने आवास के बाहर मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस एल‌ईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जनपद के लो टर्न आउट वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं को प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक करने का कार्य इस वैन के माध्यम से किया जाएगा। बलिया में मतदान प्रतिशत बढ़े इसके लिये जिला प्रशासन ने भोजपुरी भाषा में स्लोगन - बागी बलिया तबे कहाई, घर घर से ज़ब वोट दिलाई, के द्वारा मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने की कोशिश की है।





आज यह वैन जनपद के विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करते हुए देवरिया निकल जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रभारी निर्वाचन अधिकारी अखिलेश यादव, एसडीएम सदर आत्रेय मिश्रा सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।