एसडीएम भरत राम ने अध्यक्ष पन्नालाल व महामंत्री अजय यादव समेत नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद की शपथ
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की तहसील इकाई कुंडा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
कुंडा-प्रतापगढ़।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की कुंडा तहसील इकाई की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष पन्नालाल गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवी शरण मिश्रा संगम, उपाध्यक्ष सौरभ वैश्य, शाहबाज खान उपेंद्र तिवारी, महामंत्री अजय यादव सचिव मोहम्मद जफर सिद्दीकी, संगठन सचिव रामबरन, संयुक्त सचिव रोहित पांडे, कोषाध्यक्ष अरविंद जायसवाल, आय-व्यय निरीक्षक धीरज धुरिया मीडिया प्रभारी गौरव मिश्रा, जिला प्रतिनिधि उमाशंकर व सत्य प्रकाश तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य इजहार अहमद शेख अरशद खान शाश्वत शुक्ला प्रवीण कुमार मिश्रा शाद आजम, अजमत अली अजय ओझा सुहैल अहमद रवि मोदनवाल व मनमोहन सरदार को मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी भरत राम जी ने मां सरस्वती का माल्यार्पण करते हुए पद की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शपथ दिलाते हुए मुख्य अतिथि भरत राम जी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकार व पत्रकारिता समाज सेवा व जनहित के लिए होना चाहिए, क्योंकि यह एक मिशन है। समाज की हर घटनाओं को निष्पक्ष और निर्भीक होकर ईमानदारी से लेखन करने वाला ही सच्चा पत्रकार है। पत्रकार समाज का सजग प्रहरी होता है। आजकल व्हाट्सपिया पत्रकारों की बाढ़ आ गई है। इससे सच्ची पत्रकारिता प्रभावित हो रही है।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक विशिष्ट अतिथि डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार व कलमकार को किसी के दबाव में न आकर निष्पक्ष लेखन का कार्य करना चाहिए। पत्रकारों के हितों का संघर्ष करने करने वाला भारतवर्ष का सबसे बड़ा व विश्वसनीय पत्रकार संगठन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जो आज हिंदी भाषी 18 प्रदेशों में कार्यरत हैं। जल्द ही दक्षिण भारत में भी विस्तारित होगा। आगामी 15 जुलाई के बाद महासंघ के गठन का 25 वर्ष पूरा होने पर रजत जयंती वर्ष मनाया जाएगा।
कुंडा तहसील इकाई की तरफ से मुख्य अतिथि भरत राम जी, विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक अजीत कुमार सिंह, राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय, सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर राजीव त्रिपाठी, नगर पंचायत मानिकपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल डिंपू भैया, रूरल बार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ला, तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव को अंग वस्त्रम के साथ सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन संयोजक/चुनाव अधिकारी डॉ विजय यादव ने नए पुराने पत्रकार साथियों को चला व टिप्स देते हुए कहा कि पत्रकारिता के पवित्र पेशे का ईमानदारी व निष्पक्ष भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। पीत पत्रकारिता से बचे तथा पत्रकारिता को कलंकित करने वालों से दूरी बनाते हुए पत्रकारिता के मापदंडों पर खरे उतरेंगे तभी आप अच्छा और सच्चा मुकाम हासिल कर पाएंगे। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अंत में सभी के प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया, पवन प्रभात समाचार पत्र के संपादक पवन उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष अजय पांडे, संरक्षक अब्दुल हाशिम, सौरभ चतुर्वेदी, अनिल त्रिपाठी, रामभरोस मिश्रा, सतीश कुमार शर्मा डॉक्टर सुशील पटेल, राकेश जायसवाल, महेश धुरिया रामसिंह यादव बसंत कुमार श्रीवास्तव रूपेंद्र शुक्ला, राहुल कुमार, रवींद्र दुबे, रामबरन, दीपक गुप्ता समेत अन्य पत्रकार अधिवक्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।