सीएचसी दुबहड़ किराया घोटाला : चौथी बार सीएम योगी से मिली शिकायत कर्ती, आरोपियों पर बड़ी कार्यवाही तय
शिथिलता में बड़े अधिकारियों पर भी गिर सकती है गाज
बलिया।। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहड़ में हुए किराये घोटाला में स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्यवाही न करने और ढुलमूल रवैया अपनाने से नाराज शिकायतकर्ती ने रविवार को चौथी बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से चौथी बार भेंट कर वस्तु स्थिति से अवगत कराकर कार्यवाही करने की मांग की। पिछले तीन बार से मुख्यमंत्री कार्यालय से आये आदेश पर अबतक जिला प्रशासन व मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कार्यवाही न करने से मुख्यमंत्री काफी नाराज दिखे। मुख्यमंत्री ने तत्काल जिला प्रशासन को रिमाइंडर भेजनें और दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने का आदेश भेजनें का निर्देश दिया।
बता दे कि लगभग 11 लाख रूपये के किराया घोटाले में सीएमओ द्वारा गठित जांच टीम द्वारा लगभग दो माह पहले रिपोर्ट देने के बाद भी सीएमओ बलिया द्वारा सिर्फ स्थानांतरण की कार्यवाही की गयी है, जबकि जांच टीम ने आरोपियों से सरकारी धन की रिकवरी करने की भी संस्तुति की गयी, बतायी जा रही है। आज के मुख्यमंत्री के सख्त रुख से आरोपी संविदा कर्मियों की संविदा समाप्त पर बर्खास्तगी की तलवार के साथ एफआईआर दर्ज होने की भी संभावना प्रबल दिख रही है। यह भी संभावना है कि अगर आरोपियों पर इस बार कार्यवाही होने में देर हुई तो सीएमओ और जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी पर भी मुख्यमंत्री की नजर टेढ़ी हो जायेगी। अब देखना है कि कौन कौन इस प्रकरण में नपता है।