Breaking News

होलिका दहन के दिन संवेदनशील स्थानों पर रहेगी पुलिस की विशेष नजर





संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।।होलिकादहन व होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर नगरा थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक में क्षेत्राधिकारी रसडा फहीम कुरैशी ने कहा कि होलिकादहन के दिन संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। नगरा थाना क्षेत्र के खरुआंव व ढेंकवारी अति संवेदनशील है। यहां पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। कहा कि किसी को भी सौहार्द बिगाडने की छूट नही दी जायेगी। रंगों के पर्व को आपसी भाई चारे व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया जाना चाहिए। यदि रंग में भंग करने की किसी ने हिमाकत की तो पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी।



उपजिलाधिकारी आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि होली का पर्व मिलजुल कर मनाया जाना चाहिए। जो भी अति संवेदनशील गांव हैं उनमें सतर्क दृष्टि रखी जायेगी। एसडीएम ने होलिकादहन व होली पर्व पर आने वाली समस्याओं के संबंध में लोगों से बारी बारी से जानकारी ली तथा समाधान का आश्वासन दिया। इस मौंके पर राजीव सिंह, अनूप गुप्ता, कृष्ण कुमार कुशवाहा, मुंशी यादव,अमरेंद्र सोनी, चंदन जायसवाल, चैन प्रताप , शशि चौरसिया सहित तमाम ग्राम प्रधान, सभासद व आम लोग मौजूद रहे। संचालन थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने किया।