Breaking News

राज्यसभा सांसद नीरज शेखर की पुत्री रानिया शेखर का समाज व देश की दिशा में एक बड़ा कदम






 -सौर उर्जा संकलन की दिशा में जननायक चंद्रशेखर हास्पीटल इब्राहिमपट्टी में स्थापित किया स्वनिर्मित विंड मिल

- मां डा. सुषमा शेखर की मौजूदगी में कराया शुभारंभ

-अब सौर उर्जा से संचालित होगा जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल


बलिया : राज्यसभा सांसद नीरज शेखर की पुत्री रानिया शेखर ने अपने माता पिता और दादा पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की यश और कीर्ति और क्षितिज पर ले जाने की दिशा में एक मजबूत कदम नन्हीं उम्र में ही रखा है। रान्या कक्षा 11वीं छात्रा है और उसने विंड मिल डिजाइन कर बनाया और उसे अपने खर्च पर जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल इब्राहिमपट्टी में स्थापित कर अस्पताल को सौरउर्जा की सुविधा प्रदान किया।

मंगलवार को रान्या शेखर अपनी मां डा. सुषमा शेखर के साथ जननायक चंद्रशेखर अस्पताल पहुंची और विंड मिल स्थापित कराया। सूर्य से उर्जा प्राप्त करने के लिए सोलर पैनल और हवा से बिजली प्राप्त करने के लिए एक विशेष विंड मिल को अस्पताल में दिया। रान्या शेखर का इस बाबत कहना था कि बिजली की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में सभी कार्य कर रहे हैं। यही सोच विंड मिल की डिजाइन बना उसे तैयार किया। कहा आज इसे स्थापित कर काफी तसल्ली है कि स्थापित हुआ। इब्राहिमपट्टी पट्टी में स्थापित करने के सवाल पर कहा कि यह दादाजी, पिताजी की धरती है। हास्पिटल दादाजी का सपना था और अब बेहतर संचालित हो रहा है। दूरस्थ ग्रामीण इलाके में है इसलिए इस अस्पताल और स्थान को चयनित किया। कहा इस सोलर पैनल और विंड मिल स्थापना खर्च का इंतजाम भी स्व किया।

जननायक अस्पताल के एमडी डा. संजय सिंह ने रानिया शेखर को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा इस सुविधा से अस्पताल में बिजली की परेशानी समाप्त हो गई। विंड मिल और सोलर स्थापना के लिए पहुंची रान्या शेखर का डा. संजय सिंह और उनकी टीम ने पुष्पहार और अंगवस्त्रम देकर भव्य स्वागत किया। विंड मिल स्थापना के समय  पूर्व प्रधान जेपी सिंह, अदालत सिंह, समाजसेवी ध्रुव सिंह, जेपी सिंह, राजेंद्र सिंह, श्रीभगवान यादव,  अमित सिंह,  चिंटू सिंह,  रवि यादव,  आदर्श प्रताप सिंह,  कमलेश सिंह, मिंटू सिंह,  हिमांशु सिंह, अमित गिरि के साथ अस्पताल के सभी अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।