Breaking News

यूनियन बैंक एकादश ने जीता मैच, शानदार प्रदर्शन से जिला जज की टीम ने जीता दिल










बलिया: राष्ट्रीय लोक अदालत जागरूकता अभियान के तहत रविवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला जज एकादशी एवं यूनियन बैंक एक आदर्श के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। अंतिम बाल तक हुए मैच में यूनियन बैंक एकादश ने एक विकेट से जीत हासिल की। वहीं, अपने शानदार प्रदर्शन से जिला जज  एकादश ने दर्शकों का दिल जीत लिया। जिला जज अशोक कुमार सप्तम तथा जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की मौजूदगी में हुए मैच में लोगों का उत्साह देखने लायक था।





जनपद न्यायाधीश एकादश ने टॉस जीतकर पहले बड़ी बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 16 ओवर में 89 रन बनाए। जवाब में उतरी यूनियन बैंक एकादश की टीम ने काफी मशक्कत के बाद रोमांचक तरीके से आखरी गेंद पर मैच को अपने पाले में कर लिया और एक विकेट से जीत हासिल की। जिला जज एकादश में अपर जिला जज प्रथम सोहेल अहमद अंसारी, सीनियर डिवीजन जज सर्वेश मिश्रा, लोक अदालत के सचिव सुरेंद्र प्रसाद, सीजेएम शांभवी यादव आदि थे, जबकि यूनियन बैंक एकादश टीम में क्षेत्रीय प्रमुख मिथिलेश कुमार, मुख्य प्रबंधक प्रशांत कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक पुनीत श्रीवास्तव, अमित कुमार पांडे आदि शामिल हुए। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने पूरे मैच के दौरान खिलाड़ियों की जमकर हौसला-अफजाई की।