महाशिवरात्रि आयोजन की तैयारियों का डीएम एसपी ने लिया जायजा, डीएम एसपी व अपर पुलिस अधीक्षक ने बाबा बालेश्वरनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना
मधुसूदन सिंह
बलिया।। शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर बलिया शहर में निकलने वाले जुलुस की और इनके रूट का जायजा लेने के लिये जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक बलिया ने भ्रमण कर जायजा और निकलने वाले जुलूसों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
यही नहीं जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ सिटी ने बाबा बालेश्वरनाथ की पूजन अर्चना कर महाशिवरात्रि के सभी आयोजनों को निर्विघ्न सम्पन्न होने के लिए देवो के देव महादेव बाबा बालेश्वरनाथ से विनती की।