भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
प्रयागराज।। रोजगार के लिए दर दर भटक रहे युवाओं को पीएम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनाओं का लाभ मिलने की कौन कहे योजना के लाभार्थियों से खुलेआम लूट की जा रहीं है। योजना से लाभ प्राप्त करने के लिए पहुंचे युवाओं से टूल किट के नाम से उपस्थित कर्मचारियों द्वारा प्रति लाभार्थी हजार हजार रूपए की अवैध वसूली की जा रही है ।
अब देखना है कि योगी सरकार क्या इन पर भी जाँच बैठाएगी अथवा खुली लूट को संरक्षण देगी। बता दें कि कटरा में स्थित कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग तथा उद्यमिता विकास केंद्र में की जा रही इस धांधली की शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की गई है।
जब इसकी शिकायत जिला पंचायत सदस्य अरविंद विश्वकर्मा से और वेद प्रकाश शर्मा आर पी एफ दिल्ली से की गई तो उनके प्रयास से योजना का लाभ कुछ लोग पा सके। जो लाभार्थी इससे वंचित हो गए उन्होंने इस धांधली की जांच की मांग की है और उच्च अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है।