Breaking News

होली है, के नारे से गूंजयमान रहा पूरा बलिया शहर

 



बलिया।। जिला प्रशासन द्वारा 25 मार्च सोमवार को होली मनाने की उद्घोषणा को नकारते हुए बलिया शहर व जनपद के ग्रामीण इलाकों मे भी मंगलवार 26 मार्च को होली की धूम रही है। प्रशासन के आदेश के वावजूद 26 मार्च को होली मनाकर बागी बलिया के नाम को चरितार्थ किया है। सोमवार को जहां छिटपुट जगहों पर होली खेलते लोग दिखे थे और बाजार खुला हुआ था, तो वही मंगलवार की सुबह से ही छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोग होली खेलते हर जगह देखें है।

बच्चें -" सब जिला, जिला ह, हमार जिला बलिया बागी ह," पर ऐसे थिरक रहे थे, मानो वो प्रशासन द्वारा होली की घोषणा का विरोध थिरक कर कर रहे थे।



शहर के सुप्रसिद्ध बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर व भृगु मंदिर मे लोगों ने जमकर होली गीत गाकर होली खेली। बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर मे लोगों ने गुलाब और ग़ुलाल दोनों से जमकर होली खेली। शाम को पूरे शहर मे होली मिलन के लिये लोगों का रेला सड़कों पर उमड़ पड़ा था।