Breaking News

परिवहन मंत्री ने किया डिजिटल लैब का उद्घाटन






बलिया।। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की कड़ी में एक और बेहतर सौगात शनिवार को मिल गयी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जिला अस्पताल में डिजिटल हाई—टेक लैब का उद्घाटन किया। इस लैब की शुरूआत के बाद अब मरीजों को जांच के लिए अन्य शहरो में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि योगी सरकार का स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष फोकस है। यहां जांच की सुविधा का अभाव देखने को मिल रहा था। इस डिजिटल लैब की शुरूआत के बाद मरीजों को जांच के लिए कहीं और भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव, जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, सीएमएस एसके यादव आदि मौजूद थे।