अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है दर्जनभर गांवों को जोड़ने वाला नगरा ककरी किशोरगंज मार्ग, जिम्मेदारों को नहीं पड़ रहा फर्क
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया। नगरा ब्लाक मुख्यालय से दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले नगरा ककरी किशोरगंज मार्ग अपनी दुर्दशा पर आसूं बहा रहा है। बुधवार को हुई बारिश से इस मार्ग की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। मार्ग पर डाली गई मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गई है, जिससे राहगीरों एवं स्कूली बच्चों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नगरा ब्लॉक मुख्यालय से ढेकवारी, ककरी, भीमपुरा नं दो, विशुनपुरा सहित किशोरगंज तक दो दर्जन से अधिक गावो को जोड़ने वाले इस मार्ग पर लगभग आठ नौ माह पहले निर्माण कार्य शुरु हुआ था। निर्माण कार्य शुरु होने से लोगो में आंस जगी कि सड़क के बन जाने से उन्हें आने जानें में हो रही दिक्कतों से निजात मिलेगा लेकिन दो माह बाद ही ग्रामीणों की आस पर पानी फिर गया। इस मार्ग पर बोल्डर तथा मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों लोगो का वाहन, सायकिल तथा पैदल आना जाना लगा रहता है। दर्जनों छात्र छात्राएं सायकिल से इस मार्ग पर आते जाते है। बोल्डर डालकर छोड़ देने से हमेशा दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है।
बुधवार को हुई भारी बारिश मार्ग पर डाली गई मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गई तथा जगह जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे ग्रामीणों की दुश्वारियां बढ़ गई है। इस मार्ग के निर्माण के लिए ग्रामीणों ने मख्यमंत्री के पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्राम पंचायत ढेकवारी की प्रधान सुनीता कन्नौजिया, प्रबोध पांडेय, राहुल चौबे, भीमपुरा नं दो निवासी पूर्व प्रधान राकेश यादव,शशि प्रकाश तिवारी, ककरी निवासी रघुनाथ वर्मा आदि ने जिला प्रशासन सहित सम्बन्धित विभाग का ध्यान इस तरफ आकर्षित करते हुए शीघ्र सड़क निर्माण कराने की मांग की है।