Breaking News

सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित ,डिजिटल एक्स रे मशीन का शुभारंभ






संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा,बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विशाल चिकित्सा शिविर का अयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में पचास से अधिक मानसिक रोगियों का उपचार किया है। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा के जिला महामंत्री आलोक शुक्ल ने फीता काट कर किया। अपने संबोधन में भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण हेतू निरंतर प्रयासरत हैं। मरीजों की परेशानियों को दूर करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। सीएचसी अधीक्षक डा ब्रजेश राय ने मानसिक रोग के लक्षणों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नींद न आना, तनाव, घबराहट, जीवन के प्रति मन में निराशा आदि मानसिक रोग का देन हो सकता है। इसका समय से उपचार कराना चाहिए। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री ने डिजिटल एक्स रे मशीन का भी शुभारंभ किया। डिप्टी सीएमओ आलोक दास, डा इरफाना, डा अनुष्का, भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक जय प्रकाश जायसवाल, संतोष पांडेय, राजेश राजभर, सुजीत सिंह, प्रिंस गुप्ता सहित सीएचसी के सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजुद रहे।