Breaking News

नगरा में तीन परियोजनाओं का विधि विधान से रखी गयी आधारशीला






संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा,बलिया।।नगर पंचायत नगरा के चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर ने 1.71 करोड की तीन परियोजनाओं का विधि विधान से भूमि पूजन के पश्चात शिलान्यास किया। वार्ड नंबर तीन में 1.19 करोड की लागत से नाला निर्माण व इसी वार्ड में 39 लाख की लागत से प्रेट्रोल पंप से कामता यादव के घर तक पीचिंग कार्य व 13 लाख की लागत से पेट्रोल पंप से रामजन्म के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास हुआ।




इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि नगर पंचायत को आदर्श बनाना प्रमुख लक्ष्य है। बगैर भेद भाव के हर वार्ड का बहुमुखी विकास किया जायेगा। नगर पंचायत का चहुंमुखी विकास करना ही राजनीति का मकशद है। निर्माण कार्यों में मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जायेगा। अभी तो विकास कार्य की शुरुआत हुई है। भविष्य में विकास कार्यों की झडी लगेगी। इस मौंके पर कामता यादव शास्त्री, सभासद कुंजबिहारी, डा संजय बहादुर सिंह, कृष्ण कुमार कुशवाहा, अखिलेश यादव, क्रांति यादव, प्रेम प्रकाश चौधरी बहुगुणा सहित नगर पंचायत के कर्मचारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।