अचार संहिता लागू होते ही पुलिस ने उतरवाया होर्डिंग बैनर
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा,बलिया। लोकसभा आम चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता के प्रति प्रशासन सतर्क हो गया। थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र और अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस के साथ नगर पंचायत के कर्मचारी भी टीम बनाकर सड़क पर उतर गए और अभियान चलाकर बैनर-पोस्टर हटवाए। वहीं दीवार व सार्वजनिक स्थानों पर लिखे गए स्लोगन आदि को पेंटिग कर मिटाया गया।
पुलिस ने लोगों से दोबारा से सार्वजनिक स्थलों पर चुनाव प्रचार सामग्री न लगाने की हिदायत दी। सलेमपुर लोक सभा क्षेत्र में सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा। इसके लिए 07 मई 2024 को अधिसूचना लागू होगी। ऐसे में प्रशासन आचार संहिता का पालन कराने के लिए सतर्क हो गया है। टीम में उपनिरीक्षक छुन्ना सिंह, नगर पंचायत के लिपिक रविश कुमार शर्मा , प्रिंस प्रजापति, अब्दुल हमीद, इंद्रजीत गोड सहित पुलिसकर्मी एवं नगर पंचायत कर्मी मौजुद रहे।