Breaking News

शिविर के दूसरे दिन मतदाता जागरूकता रैली निकाल ग्रामीणों को किया मतदान के प्रति जागरूक




संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया। क्षेत्र के श्री नरहेजी महाविद्यालय नरही में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवक सेविकाओं ने सच्चितापुर गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली और घर-घर जाकर ग्रामीण पुरुष महिलाओं एवं 18 वर्ष उम्र पुरी कर चुके युवक युवतियों को मतदान के महत्त्व के बारे में बताया। रैली में शामिल छात्र छात्राएं लोकतंत्र की है पहचान - मत मतदाता और मतदान ,हमको यह समझाना है - सबको वोट दिलाना है, चाहे नर हो या नारी - मतदान है सबकी जिम्मेदारी,लोकतंत्र हो तभी महान - सब करें जहां मतदान,छोड़ो अपने सारे काम - पहले चलो करें मतदान आदि नारे लगा रहे थे।

 रैली के बाद बौद्धिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी बबन सिंह ने मतदाता जागरूकता पर अपने विचारों के द्वारा प्रकाश डाला। इस अवसर पर कॉलेज के एनएसएस के द्वय कार्यक्रम अधिकारी रामजी सिंह, श्रीमती शोभा मिश्रा, राजेश सिंह, प्राध्यापक पंकज राय, संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।