Breaking News

नगर पंचायत मनियर में सड़क निर्माण में भारी घोटाला,मुहल्ला वासियों ने निर्माण कार्य रोका, मुख्यमंत्री से की शिकायत




मनियर बलिया।। आर्दश नगर पंचायत मनियर के वार्ड नंबर 3 मे बन रही सड़क में बड़ा घोटाला सामने आया है। जिस सड़क का निर्माण हो रहा है, वह देवापुर गेट से बाजार मे जाती हैं। बता दे कि यह मनियर बाजार का मुख्य मार्ग हैं। कुछ दिन पहले ठेकेदार द्वारा गिट्टी बिछाकर उस पर रोलर चला दिया गया था। अब इस सड़क को पिच किया जा रहा है। पिच ऐसा है कि हाथ से आप इसको नीचे के स्तर से हटा सकते है। सभासद व ग्रामीणों ने काम को रोक दिया है और मुख्यमंत्री पोर्टल पर इस घोटाले को डालने की तैयारी कर रहे थे। मुहल्ला वासियों के साथ इस वीडियो में ठेकेदार की दबंगई साफ देखी जा सकती है। अब देखना है कि जिला प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करता है।