विवाहिता के मौत के आरोपित सास ससुर व पति को नगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजे गये जेल
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया।। थाना क्षेत्र के चांडी सराय संभल में फांसी पर झूली विवाहिता की मौत के आरोपित सास ससुर तथा पति को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
14 मार्च को प्रातः चांडी सराय संभल निवाडी अनीता पत्नी सोनू का घर में फांसी के फंदे पर लटकता शव मिला था। इस मामले में मृतका की मां सावित्री देवी पत्नी छोटेलाल निवासी गोठाई थाना नगरा ने मृतका के सास, ससुर तथा पति पर दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था।
थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि थाने के उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव मय हमराह हेका सूरज गिरी, का शिव प्रसाद यादव तथा मका रिंकी सोनकर के साथ गश्त पर निकले थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि तीनों आरोपित चांडी सराय संभल में मौजूद है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मौके पर पहुंच सास तेतरी देवी, ससुर दशरथ तथा पति सोनू की गिरफ्तार कर थाने ले आई तथा आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायालय भेज दिया।