Breaking News

खाद्य विभाग की टीम ने पांच स्थानों पर की छापेमारी, लिए पांच नमूने, चलता रहेगा अभियान





बलिया।। होली पर्व के देखते हुए सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ० वेद प्रकाश मिश्र ने निर्देश पर मिलावट खोरो के विरुद्ध चलाके जा रहा अभियान के तीसरे दिन टीम ने केवरा, सहतवार व रेवती में जांच अभियान चलाया। 

केवरा बाजार में पिंटू जी टिकरी मिष्ठान भंडार एवं राज स्वीट से टिकरी व खोया के एक एक नमूने लिए। इसके बाद जांच टीम सातवार में रामरतन शुद्ध मिष्ठान भंडार से टिकरी के नमूने ली । यहां से टीम रेवती बाजार पहुंची और राहुल मिष्ठान व गंगा स्वीट्स से एक पनीर के एक एक नमूने लिए।  टीम ने सभी नमूनों को दुकानदारों के सामने ही सील बंद किया ।



सहायक आयुक्त द्वितीयश्री मिश्र ने बताया कि मिलावट खोरों पर विभाग कड़ी नजर रखा हुआ है। यह अभियान आगे भी लगातार चलता रहेगा। जांच टीम में टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश व खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अनिल  कुमार शमिल थे।