Breaking News

नगर पंचायत नगरा मे आयी नई जेसीवी, चेयरमैन प्रतिनिधि व सभासद ने की जेसीवी की पूजा

 



संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया। नगर पंचायत में साफ-सफाई समेत अन्य कार्यों में गति देने के उद्देश्य से जेसीबी की खरीदारी की गई है। जिसका पूजन शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं सभासद कृष्ण कुमार कुशवाहा ने संयुक्त रुप से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी टीएन मिश्रा ने कहा कि जेसीबी मशीन के आने से नगर पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई समेत अन्य कार्यों को लेकर काफी आसानी होगी।




 आधुनिक युग में बिना यंत्र के किसी भी कार्य को तीव्र गति से कर पाना संभव नहीं है। ऐसे में नगर पंचायत में जेसीबी आवश्यक है। अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर ने कहा कि जेसीबी के अभाव में नाली की सफाई आदि का कार्य समय से नही हो पाता था। किराए पर जेसीबी मांगना पड़ता था। जेसीबी के आ जाने से अब हर कार्य समय से होंगा। इस मौके पर सुशील कुमार, सभासद लाल बहादुर यादव, चंद्रभान, अमरेंद्र सोनी, पप्पू कुरैशी, संतोष पांडेय, राकेश कुमार पांडेय, लिपिक रविश कुमार शर्मा, जितेंद्र सैनी, विजय शंकर यादव सहित नगर पंचायत के कर्मचारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।