Breaking News

स्वयंसेवको ने निकाली नशा उन्मूलन जागरूकता रैली









बलिया।।राष्ट्रीय सेवा योजना श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के सात दिवसीय विशेष शिविर के पाँचवे दिन शिविरार्थियों ने अपने कैम्प स्थल पर सफाई कार्य किया इसके पश्चात दैनिक क्रियाओं से निवृत होकर जलपान किया । इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने टोली बनाकर जीराबस्ती एवं ब्रह‌माइन गाँव तक नशा उन्मूलन रैली निकाली तथा गाँवो में जाकर मतदाताओं को मत देने के लिए जागरुक किया। इसके पश्चात भारत सरकार के निर्देशानुसार माई भारत पोर्टल पर स्वयंसेवकों /स्वयंसेविकाओ का रजिस्ट्रेशन कराया गया।


इसके पश्चात इनरवील क्लब बलिया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्त्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे शिविरार्थियों को इन्हखहील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंह  द्वारा नशामुक्त भारत बनाने के लिए नशाखोरी से समाज को मुक्त कराने पर बल दिया। इसके पश्चात भोजनावकाश के पश्चात बौद्धिक सत्र का शुभारंभ डा०दयालानन्द राय, अध्यक्ष प्राणी विज्ञान ने किया उन्होने शिविरार्थियों को खुश रहने के महत्व के बारे में बताया। इसके पश्चात दूसरे वक्ता डा अनिल कुमार प्रवक्ता समाज‌शास्त्र ने शिविरार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर सभी कार्यक्रम अधिकारी मौजूद रहे।