राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरार्थियों को नेट बैंकिंग के बारे में दी गई जानकारी
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा,बलिया। नरहेजी पीजी कॉलेज नरही में राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनो इकाइयों का सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन स्वयं सेवक सेविका गोद लिए गांव सच्चितापुर में पहुंचकर ग्रामीणों को मतदान, साफ सफाई तथा कूड़ा निस्तारण के प्रति जागरूक किया। बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि यूपी बड़ौदा बैंक के सहायक प्रबंधक नीरज कुमार ने शिविरार्थियों को नेट बैंकिंग प्रणाली यथा उसके गुण दोष के प्रति जागरूक किया। नीरज कुमार ने बताया कि इस प्रणाली से कोई भी व्यक्ति घर, कार्यालय या कहीं से भी बैंक सुविधा का लाभ उठा सकता है। उपभोक्ता घर बैठे ही ऑनलाइन शॉपिंग कर सकता है। बिजली, पानी व अन्य बिलों का घर बैठे भुगतान किया जा सकता है।
विषय विशेषज्ञ आशीष बंगवाल ने ऑनलाइन फ्राड की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आजकल तकनीकी के दुरुपयोग से कई लोग बैंक खातों को हैक कर रहे हैं। ऐसे में आवश्यक है कि नेट बैंकिंग के प्रयोग में अत्यंत सावधानी बरती जाए। बताया कि नेट बैंकिंग का प्रयोग करते हुए उपभोक्ता को यूआरएल की जांच कर लेनी चाहिए। कई रिपोर्टों में यह पुष्टि हो चुकी है 50 फीसदी वेबसाइट असुरक्षित हैं। पासवर्ड नियमित रूप से बदले व कंप्यूटर सिस्टम ठीक से बंद करें। कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेविका दीपमाला ने किया। कार्यक्रम अधिकारी द्वय शोभा मिश्रा, राम जी सिंह, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।