Breaking News

पांच न्याय पंचायतों के दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की हुई काउन्सलिग



संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया। कम्पोजिट विद्यालय भीमपुरा के परिसर में पांच न्याय पंचायतों के दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की काउन्सलिग आयोजित की गई।कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरा आर.पी. सिंह ने ताड़ीबड़ागांव, कसौंडर, भीमपुरा, अंबराईकला एवं बरौली न्याय पंचायत के उपस्थित अभिभावकों को दिव्यांग बच्चों की समस्या एवं समाधान का सुझाव आदान प्रदान किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों को कभी भी हतोत्साहित न करें। उनको अपनी भावनाओं से जोड़े रखें। शिक्षा के प्रति उनको निरन्तर प्रेरित करते रहें।





इन बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं रहती। जरुरत होती है तो बस उसे निखारने की। जिसके लिये हमारे शिक्षक विभिन्न पहलुओं पर ध्यान रखते हुए उनका मार्ग दर्शन करते रहते है। बताया कि बच्वों की सुगमता के लिए विभाग द्वारा प्रति वर्ष विभिन्न उपकरण,उपस्कर आदि ट्राई साइकिल, व्हील चेया, श्रवण मेल, ब्रेल किट एम आर कीट उपलब्ध कराए जाते है। इस अवसर पर विशेष शिक्षक चन्द्रभूषण, अशोक यादव, राधेश्याम यादव, शिप्रा सिंह, पाँचों न्याय पंचायतों के नोडल  चंद्रमोहन, शैलेश कुमार, पुष्पा देवी एवं  देवेंद्रनाथ सिंह सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।