Breaking News

महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ का प्रथम रोवर्स रेंजर्स समागम हुआ संपन्न




डा सुनील कुमार ओझा

आजमगढ़।।भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेश के वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ का प्रथम विश्वविद्यालयी रोवर रेंजर समागम का आयोजन रामदेव मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय मोहम्मदपुर आजमगढ़ में किया गया। जिसका उद्घाटन  6 मार्च 2024 को हुआ। मुख्य अतिथि  के रूप में रोवर आयुक्त प्रो  विजय कुमार राय विशिष्ट अतिथि पूर्व संयोजक प्रो सर्वानंद पांडेय जी  रेंजर आयुक्त प्रो शुचिता श्रीवास्तव जी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता  कालेज के संचालक श्री डीसी यादव जी ने की ।  शाम को  कैंप फायर की अध्यक्षता सीनियर प्रभारी प्रो कृष्ण सिंह ने की जिसके मुख्य अतिथि प्रो दिनेश तिवारी जी डीन फैकल्टी कामर्स ने किया ।

 समापन समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता  प्रथम जिला मुख्यायुक्त वि0वि0/प्राचार्य डी0ए0वी0पी0जी0 कॉलेज आजमगढ़ प्रोफेसर प्रेमचंद यादव जी द्वारा  किया गया तथा मुख्य अतिथि के रूप में प्रो0 शर्वेश   पाण्डेय प्राचार्य डी0सी0एस0के0 कॉलेज मऊ रहे , प्रतियोगिताओं का सफल संचालन व मूल्यांकन सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट मंडल आजमगढ़ नौशाद अली सिद्दीकी के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक लीडर ट्रेनर डॉ0घनश्याम दुबे द्वारा किया गया।समागम में महाविद्यालय संरक्षक  डीसी यादव और आयोजन   सह सचिव डॉ0 अमरनाथ जी द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया, दो दिवसीय रोवर्स रेंजर्स समागम के समापन अवसर  पर रोवर रेंजर द्वारा बनाए गए तंबू, पुल व पॉयनियर प्रोजेक्ट का निरीक्षण समस्त अतिथियों द्वार किया गया।विश्वविद्यालय के प्रथम समागम में रोवर्स की 08 टीम और रेंजर्स की 11 टीमों के कुल 453 रोवर्स रेंजर्स ने प्रतिभाग किया।







दो दिन तक चलने वाली प्रतियोगिताओं में निबंध /पोस्टर प्रतियोगिता, मार्च -पास्ट एवं वर्दी प्रतियोगिता, नाट्य प्रतियोगिता, सेंड स्टोरी प्रतियोगिता, तंबू एवं पुल निर्माण प्रतियोगिता, किम्स गेम प्रतियोगिता, प्राथमिक चिकित्सा प्रतियोगिता, व्याख्यान प्रतियोगिता, लोक नृत्य- लोकगीत प्रतियोगिता, ध्वज शिष्टाचार एवं झांकी प्रतियोगिता के साथ स्वनिर्मित वस्तुओ की प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो दिनो तक चली  प्रतियोगिता में रोवर संवर्ग में प्रथम स्थान डॉ0राम नरेश पी0 जी0कॉलेज चंगईपुर जीयनपुर आजमगढ़ , द्वितीय स्थान ऋषि राम नरेश पी0जी0 कॉलेज दुबारी मऊ और तृतीय स्थान राम देव पी0जी0कॉलेज मोहम्मदपुर आजमगढ का रहा।समापन अवसर मुख्य अतिथि प्रोफेसर सर्वेश पाण्डे जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालयो में रोवर रेंजर की यूनिट गठन से पूरी सत्र में एक अच्छा अनुशासन बना रहता है, इससे छात्रों में आत्मविश्वास के साथ साथ लीडरशिप की भावना और सेवा भाव विकसित होता है।


अंत में सभी विजेता और उपविजेता टीमों को शील्ड, मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया  वेस्ट रेंजर  रानी दुबे  डी ए वी पीजी कालेज की रही , वेस्ट रोवर विनय शर्मा  डा रामनरेश  पीजी कालेज जीयनपुर को चुना गया।


विजेता टीमों को कुलपति प्रो प्रदीप शर्मा , कुल सचिव विशेश्वर प्रसाद जी बधाई और शुभकामनाएं दी*। समागम को सफल बनाने में निर्णायक की भूमिका में डॉ0शफीउज्जमा, अखिलेश चौहान मऊ, राजेश कुमार मऊ, अवधेश यादव, नफील अख्तर आजाद बलिया, प्रमोद दुबे, वेद पाठक, डॉ0प्रदीप कुमार राय, अजय यादव, कनचनलता रही तथा विशेष सहयोग  मोहम्म सादिक, अजीत यादव , दिनेश कुमार, अमर ,  माया सिंह ,शैलेश कुमार  मोहमद साकिब , जयंत पाठक, बरखू राम,आदि ने दिया।  इस आशय की जानकारी  डा घनश्याम दुबे डीसी एसके पीजी कॉलेज मऊ ने दी।