Breaking News

यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटर की कापियों का मूल्यांकन कार्य किया पूरा, अब रिजल्ट निकालने की तैयारी



प्रयागराज।। यूपी बोर्ड की परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया है।दसवीं,बारहवीं परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है। 3 करोड़ से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हुआ, 259 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। यूपी बोर्ड अब रिजल्ट की तैयारियों में जुटेगा।

रिकॉर्ड 12 कार्य दिवसों में मूल्यांकन कार्य पूर्ण हुआ है।16 मार्च से 31 मार्च के बीच मूल्यांकन कार्य होना था,लेकिन एक दिन पहले ही यूपी बोर्ड ने कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया।प्रदेश भर में मूल्यांकन के लिए कुल 259 केंद्र बनाए गए थे।अब यूपी बोर्ड अप्रैल के तीसरे हफ्ते में रिजल्ट भी जारी कर सकता है।




उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 01 लाख 47 हजार 097 परीक्षकों को नियुक्त किये गए थे।हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 131 और इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 116 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे।13 मिश्रित मूल्यांकन केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हुआ।निर्धारित किए गए कुल 260 मूल्यांकन केंद्रों में से 83 राजकीय और 177 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे।


12 कार्य दिवसों में 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच परीक्षाएं आयोजित की गई थी।यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल की सख्ती के चलते कुल 3 लाख 24 हजार 08 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी।हाईस्कूल में 1 लाख 84 लाख 986 और इंटरमीडिएट में 1लाख 39 हजार 022 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।


हाई स्कूल और इंटर को मिलाकर कुल 55 लाख 25 लाख 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।हाईस्कूल में कुल 29 लाख 99 हजार 507 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।जबकि इंटरमीडिएट में 25 लाख 25 हजार 801 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने यह जानकारी दी है।