सुखपुरा पुलिस ने पकड़ी तस्करी की अंग्रेजी शराब
बलिया।। सुखपुरा पुलिस तस्करी कर लें जायी जा रही एक अंग्रेजी शराब की खेप को पकड़ने मे सफलता पायी है। यह कामयाबी मुखबिर की सूचना पर पचखोरा नहर पर पिकअप को रोकने पर मिली है।
स्थानीय पुलिस ने शराब के साथ गाड़ी को थाने परिसर मे लाकर शराब की पेटियों को उतार कर गिनती करने मे लगी हुई है। आबकारी विभाग की टीम भी पहुंच गयी है। पेटियों और बोतलों की स्कैनिंग के बाद रिटेलर अनुज्ञापी की पहचान हो सकती है। गाड़ी नई बतायी जा रही है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार 28 पेटी फ्रूटी पकड़ी गयी है। लेकिन विभागीय सॉफ्टवेयर मे खराबी के चलते स्कैन के बाद भी अनुज्ञापी का नाम पता नहीं चल पायेगा।