Breaking News

एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन




संतोष कुमार द्विवेदी

नगरा,बलिया।। क्षेत्र के श्री नरहेजी पीजी कॉलेज नरही में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन एनएसएस द्वारा गोद लिए गए गांव में शनिवार को किया गया। गांव में स्वयं सेवक सेविकाओं द्वारा रैली निकाली गई। रैली में शामिल छात्र छात्राएं स्वच्छता ही जीवन है, स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, हम सबने ठाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है, बाग बगीचे फूल लगाओ बिमारी को दूर भगाओ आदि का नारा लगा रहे थे। रैली पूरे गांव का भ्रमण करने के उपरांत मलिन बस्ती सच्चिदापुर एवं सरस्वती माता मन्दिर में पहुंची, जहां एनएसएस के छात्र छात्राओं ने साफ सफाई की तथा ग्रामीणों को हमेशा आसपास साफ सफाई रखने हेतु प्रेरित किया। रैली का नेतृत्व एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी द्वय शोभा मिश्रा व रामजी सिंह ने किया। शिविर में कालेज के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।