Breaking News

पूर्वांचल के बल पर चलता था सपा का गुंडाराज, सीएम योगी ने किया समाप्त, घोसी से अरविंद राजभर को किया प्रत्याशी घोषित : ओमप्रकाश राजभर



रसड़ा बलिया।। सुभासपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने कहा है कि  प्रदेश के पूर्वांचल की अपनी ताकत है। उस ताकत के दम पर समाजवादी पार्टी की सरकार में जो गुंडाराज था, उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने 7 साल के कार्यकाल में समाप्त किया। एनडीए के हम सभी घटक दल उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत दिलाएंगे और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे।


साथ ही ओमप्रकाश राजभर ने अपने बड़े बेटे अरविंद राजभर को घोसी से अपनी पार्टी सुभासपा का प्रत्याशी घोषित किया है। सूच्य हो कि श्री राजभर की पार्टी का बीजेपी के साथ गठबंधन है और बीजेपी ने इस सीट से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।बता दे कि मंत्री बनने के बाद श्री राजभर पहली बार रसड़ा स्थित अपने कार्यालय पहुंचे थे, जहां हजारों कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया।