नरही पुलिस ने 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक पिकप वाहन में लदे 04 राशि गोवंश सहित अवैध तमंचा बरामद
नरही बलिया।। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक , क्षेत्राधिकारी सदर, व थानाध्यक्ष नरही के नेतृत्व में नरही पुलिस को गो तस्कर को गिरफ्तार करने के साथ 4 गोवंश को बरामद करने मे महत्वपूर्ण सफलता मिली है ।
गुरुवार 11.04.2024 को थाना नरही के उप निरीक्षक धनन्जय प्रसाद शुक्ला मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अमाँव मोड से 01 नफर अभियुक्त परविन्द कुमार सिंह पुत्र कमलेश सिंह(वाहन चालक) निवासी ग्राम एकौनी थाना नरही जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से एक पिकप वाहन में लदे 04 राशि गोवंश (गाय) बरामद किया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर भी बरामद हुआ ।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 105/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
बरामदगी
1. 04 राशि गोवंश (गाय)
2. 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर
3. 01 अदद पिकप वाहन सं0 UP60BT2646 (महिन्द्रा बोलेरो)
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 धनन्जय प्रसाद उपाध्याय थाना नरही जनपद बलिया
2. उ0नि0 सौरभ श्रीवास्तव थाना नरही जनपद बलिया
3. का0 मुकेश प्रसाद थाना नरही जनपद बलिया
4. का0 हरिदयाल सिंह थाना नरही जनपद बलिया
5. का0 दीपक मिश्र थाना नरही जनपद बलिया