Breaking News

रविवार की सुबह 09 बजे से लेकर 03 बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित




डा सुनील कुमार ओझा

हल्दी,बलिय।विद्युत उपकेंद्र दुबहर से जुड़े सभी गांवो पर रविवार की सुबह 09बजे से लेकर लगभग  दिन 03 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जेई  यशवंत सिंह ने बताया कि फिटर पर जर्जर हो चुके पैनलो को बदल कर नया पैनल लगाया जाएगा और केबल तथा मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य किया जाएगा।जिसके चलते रविवार के दिन फीडर 03बजे तक बंद रहेंगा।उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास है की गर्मी व बरसात के दिनों में आए दिन फाल्ट के चलते जो विद्युत बाधित हो जाती है उसे समाप्त किया जाय ताकि जनता को सुचारू रूप से विद्युत सप्लाई मिल सके।