Breaking News

अपने जन्मस्थान पर श्रद्धा के साथ याद किये गये 1857 क्रांति के अग्रदूत अमर शहीद मंगल पांडेय



बलिया।।1857क्रान्ति के अग्रदूत शहीद मंगल पाण्डेय की जन्मस्थली  पर स्थापित शहीद मंगल पाण्डेय स्मारक सोसायटी नगवा के परिसर में शहीद मंगल पाण्डेय की शहादत दिवस आठ अप्रैल 2024 को कांग्रेस नेता सोसायटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश तिवारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डा रामविचार पान्डेय,डा इसरार खा,डा फतेह चन्द बेचैन साहित्यकार,डा अमीत कुमार सिंह,डा रजनी कांत तिवारी, डा चन्डी प्रसाद पाण्डेय,ललन पान्डेय परसुराम सेना अध्यक्ष को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि डा राम विचार पांडेय ने कहा कि आज एक सौ सत्सठ वर्ष पूर्व जो चिंगारी शहीद मंगल पाण्डेय जी ने १८५७ में जलायी,१९४७ में ९० वर्ष वाद हम लोग आजाद हुए। आजादी को अक्षुण्णय बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है। स्वस्थ लोकतंत्र तन्त्र बनाएं रखने के लिए बेहतर मतदान की जरूरत है।

 



 


हम और आप का कर्तव्य है की संविधान में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग हो,अच्छी शिक्षा के लिए बेहतर स्वास्थ्य जरूरी है।कार्यक्रम में हरे राम पाठक, लक्ष्मण पासवान, रामेश्वर पाठक, हरिशंकर पाठक, राम जी यादव, अरूणेश पाठक अजय पाठक उपस्थित रहे।