नगरा पुलिस ने आठ वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया।। नगरा पुलिस ने आर्म्स एक्ट मारपीट सहित विभिन्न मामलो में न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी होने पर आठ वारंटियो को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस ने न्यायालय द्वारा गैर जमानती वॉरंट जारी होने पर मारपीट धमकी के आरोपी रामायण चौहान, दीपक चौहान, धर्मेंद्र चौहान निवासी नगरा, मुंशी निवासी पूरब मोहल्ला नगरा, घर में घुसकर बलवा के आरोपी हीरालाल, रामवचन निवासी विसरूप,मारपीट आदि के आरोपी शर्मा यादव निवासी परसिया,आर्म्स एक्ट के आरोपी चंद्रशेखर सिंह निवासी ताड़ीबड़ा गांव थाना नगरा को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक छुन्ना सिंह, समरेंद्र कुमार मिश्र, हेका नीरज राही, दीनानाथ, का प्रिंस प्रजापति, धर्मराज, राम अवतार पटेल आदि शामिल रहे।