Breaking News

नगरा क्षेत्र मे ईद की रही धूम, दिखी गंगा जमुनी तहजीब






संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया। स्थानीय नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरी अकीकत से नगर के ईदगाह सहित ग्रामीण इलाको मे मस्जिदों एवं इबादतगाहों में नमाज अदा कर मुल्क की सलामती की दुआ की गई। तकरीर सुनने के बाद लोगो ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान पुलिस चौकस दिखी तथा चक्रमण करती रही।





                  एक माह तक रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करने के बाद सौगात के रूप में मिली ईद का पर्व क्षेत्र में काफी धूमधाम के साथ मनाया गया। नगर पंचायत में मुस्लिम वर्ग के लोग पंचफेडवा स्थित ईदगाह में नमाज अता कर मुल्क के सलामती हेतु दुआख्वानी की। इस दौरान एक साथ हजारों हाथ उठे। जामा मस्जिद के इमाम मौलाना असद ने ईद की नमाज व तकरीर संपन्न कराई।तकरीर सुनने के बाद एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी।गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम करते हुए हिन्दु वर्ग के लोगो ने भी ईदगाह पहुचकर बढ़चढ़ कर मुसलमानों को ईद की मुबारकबाद दी।

  



 

ईदगाह पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं समाजसेवी उमाशंकर, सभासद कृष्ण कुमार कुशवाहा, पप्पू कुरैशी, मूंशी यादव,पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह,पूर्व प्रधान काशीनाथ जायसवाल, भाजपा नेता दीपक कुमार, अमरेंद्र सोनी, सन्तोष पांडेय, मदरसा अरबिया खादेमूल इस्लाम के इमाम गुलाम नबी, एडवोकेट शफीक अहमद, शहबान ग्रुप के चेयरमैन इश्तेयाक अहमद, प्रबन्धक युनुश अहमद,नफीस हाशमी, मौला बख्स, मो इमरान, इम्तियाज अहमद, नफीस, महमूद, समीम,इरफान अहमद, रिजवान भाई, डा सब्बीर, याहिया अंसारी,आदि सहित सैकड़ों हिन्दू और मुस्लिम वर्ग के लोगो ने एक दूसरे को बधाई दिया।इसके अलावा पड़री, डिहवा, खनवर, जमीन पड़सरा,नरही, ताड़ीबड़ा गाव, गोठवा, सहित तमाम मुस्लिम बस्तियों में आपसी भाईचारा और सौहार्द्र का पर्व ईद धूमधाम से मनाया गया।इस मुबारक मौके पर सबसे अधिक खुशी नन्हे मुन्ने बच्चों में देखी गई। इस दौरान थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र मय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।